patang toast recipe
पतंग टोस्ट रेसिपी / Patang Toast Recipe
सामग्री
ब्रेड स्लाइस — 6 पीस
गाजर — एक कप कद्दूकस की हुई।
पत्ता गोभी — एक कप कद्दूकस किया हुआ
खीरा — एक कप कद्दूकस किया हुआ
प्याज — एक पीस बारीक कटा हुआ
हरी मिर्च — एक चम्मच
हरी धनिया — बारीक कटी हुई
नमक — स्वादानुसार
लाल मिर्च पाउडर — आधा चम्मच
अमचूर पाउडर — आधा चम्मच
नींबू का रस — आधा चम्मच
शाही जीरा — आधा चम्मच
गरम मसाला — आधा चम्मच
पतंग टोस्ट बनाने की विधि :
तो स्पेशल डिश पतंग टोस्ट रेसिपी / Patang Toast बनाने के लिए हम अपने किचन में चलें।
सबसे पहले एक कढ़ाई में तेल गर्म करें। जब तेल गर्म हो जाए तो इसमें जीरा डाल दें । जब जीरा सुनहरे रंग का हो तो उसमें कद्दूकस की हुई सभी सब्जियों ( ऊपर सब्जियों के नाम बताए गये हैं) को डाल दें।
इसे अच्छे फ्राई कर लें। इसके बाद
इसे भी पढ़ें — टेस्टी अप्पम / Tasty Appam recipe
फ्राई की हुई सब्जियों को ठंडी होने के लिए छोड़ दें। इस बीच ब्रेड को तिकोने आकार में काट लें ।
फिर तैयार सब्जियों के मिश्रण को ब्रेड में डाल दें और ब्रेड के दोनों तरफ बटर या घी लगा दें। घी या बटर आप अपने स्वाद य बच्चों के पसंद के अनुसार लगा सकते हैं। बटर के बदले आप चीज का भी प्रयोग कर सकते है।